Your cart is currently empty!

किताब पढ़ने के बाद उसे (Bookwale पर) क्यों बेचना चाहिए ?
हम सब किताबें पढ़ते हैं कभी नॉवेल, कभी मोटिवेशनल बुक्स, कभी स्टडी मटेरियल। किताब पढ़ने का अपना ही मज़ा है—पन्ने पलटना, कहानियों में खो जाना, या नए विचारों को समझना , लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि किताबें पढ़ने के बाद अक्सर अलमारी में कैद हो जाती हैं।
हम सबके साथ ऐसा होता है कभी हम कोई नई किताब खरीदते हैं, उसे शौक़ से पढ़ते हैं, उससे सीखते हैं और फिर… वो किताब अलमारी में धूल खाने लगती है धीरे-धीरे वो किताब हमें याद भी नहीं रहती
लेकिन सोचिए, अगर वही किताब किसी और के हाथों तक पहुँच जाए, तो कितनों की मदद हो सकती है चलिए, जानते हैं कि किताब पढ़ने के बाद उसे बेच देना या आगे बढ़ाना क्यों एक समझदारी भरा कदम है हमने पायलट प्रोजेक्ट पर अहमदाबाद से सुरूआआत की हे, अगर सफल रहता हे तो आगे बढ़ाएंगे।
पुरानी किताबे क्यों बेचना चाहिए?
थोड़ा पैसा वापस मिल जाएगा : सच कहें तो किताबें सस्ती नहीं आतीं अगर आप पढ़ी हुई किताबें बेच देते हैं, तो उससे कुछ पैसे मिल जाते हैं, वही पैसे आप नई किताबों पर खर्च कर सकते हैं आप ऐसा सोचिये की मोबाइल अपग्रेड करने से पहले पुराना बेच देते हैं
दूसरों को कम दाम में second hand मिलेगी : हो सकता है कोई स्टूडेंट old किताब को खरीदना चाहता हो लेकिन नई किताब उसकी जेब से बाहर हो( ज्यादा पैसे वाली हो) जब आप बेचेंगे, तो वही used किताब कम दाम में किसी और तक पहुँचेगी तो उसका सपना पूरा होगा (वो पाठ सकेगा)
धरती का भी भला होगा : पुरानी किताबों को रीसेल करना सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि धरती के लिए भी अच्छा है, बार-बार वही पढ़ी हुवी किताब घूमेगी तो नए कागज़ की मांग कम होगी, और पेड़ों की कटाई भी कम होगी।
इस्तेमाल की हुवी किताब का सफर पूरा होगा : किताब का असली मकसद है – पढ़ी जाना , अलमारी में बंद रहना नहीं जितने ज्यादा लोग पढ़ेंगे, उतनी उसकी (किताबकी)वैल्यू बढ़ेगी।
पुरानी किताबे रखी रहेंगी तो बेकार हो जाएँगी : सच बताइए, क्या आपने कभी अपनी पुरानी किताबों पर धूल जमी देखी है? समय के साथ पन्ने पीले हो जाते हैं, नमी से खराब हो जाते हैं तो क्यों न उन्हें किसी ज़रूरतमंद तक पहुँचा दिया जाए?
किताबें आगे कैसे पहुँचाएँ? old किताबें कहाँ और कैसे ?
परिवार और दोस्तों को दे सकते है। शायद आपके छोटे भाई-बहन या दोस्त उसी किताब का इंतज़ार कर रहे हों उन्हें गिफ्ट कर दीजिए, आपको भी खुशी होगी
बच्चों या स्कूल में दान कर सकते है। कई बच्चे किताबें खरीद नहीं पाते आप उन्हें अपनी किताबें देकर उनकी पढ़ाई आसान बना सकते हैं।
लाइब्रेरी या बुक क्लब में दे। लाइब्रेरी में आपकी किताबें सैकड़ों लोगों तक पहुँच सकती हैं।
ऑनलाइन बेचें । आजकल OLX, Amazon , अन्य लोकल बुकस्टोर्स पर आसानी से किताबें बेची जा सकती हैं ।
लोकल बुकस्टॉल पर – कई दुकानदार पुरानी किताबें खरीदते हैं। अगर आप ने पुरानी किताबे पठली है और नई किताब के तलाश मे है तो आप के लिए अच्छी औफर के साथ आप की मन पसद किताबे हमारे पास मौजूद है।
FAQ (पुरानी किताबें बुकवाले को बेचें)
BookWale को पुरानी किताबें क्यों बेचें?
BookWale पर पुरानी किताबें बेचकर आप उनका उचित दाम पा सकते हैं, घर की जगह बचा सकते हैं, और पर्यावरण की रक्षा में योगदान दे सकते हैं।
BookWale को किताबें बेचने की प्रक्रिया क्या है?
फॉर्म भरें: वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल और किताबों की लिस्ट (कम से कम 5 किताबें) सबमिट करें।
पिकअप: BookWale टीम किताबों की जांच करेगी और कीमत बताएगी। सहमति पर, किताबें मुफ्त में पिकअप की जाएंगी।
भुगतान: इनवॉइस साइन होने पर भुगतान कैश, UPI, या बैंक ट्रांसफर से किया जाएगा।
किताबों की कीमत कैसे तय होती है?
BookWale किताबों की मूल कीमत के अधिकतम 25% तक की कीमत ऑफर करता है। अंतिम कीमत BookWale की टीम द्वारा की गई जांच पर निर्भर करती है। यह कीमत ग्राहक की अपेक्षा से मेल नहीं भी खा सकती।
भुगतान कैसे किया जाता है?
एक बार इनवॉइस साइन होने के बाद, भुगतान कैश, UPI, या बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है।
किताबें बेचने के लिए संपर्क कैसे करें?
आप BookWale को कॉल (+91 8347599080), ईमेल (mybookwale@gmail.com), या वेबसाइट पर फॉर्म भरकर संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply